शुक्रवार, ८ ऑगस्ट, २०१४

बेवफा हो ' आप ' !


कितने जल्दी बेवफा बन गये ' आप '

दिल्लीवालो को धोका देकर
वफाँ कि मिसांल बनना चाहते हो ' आप '

इमानदारीकी राजनीती का वास्ता
लेकीन झुठ पर झुठ बोले जा रहे हो ' आप '

हवा में अफवाहों के तीर चलाकर
बारबार निशाना बदलकर गुमराह हो रहे है ' आप '

खुद के खेमेंमें में बगावत की बु है
और दुसरों के फंटे में पैर फंसाकर नाच रहे है ' आप '

जिस गंदगी को साफ करने निकल पडे थे
उसी गंदगी का हिस्सा बनकर उसी में खुश पडे है ' आप '

सत्ता के लालच का एक अच्छा नमुना बनकर
हमेशा के लिये किचड में खेलेंगे होली जनता के साथ ' आप "

..तुषार नातू !

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा